रितेश सिंह सिटीजन जर्नलिस्ट पटनाः ‘आजकल सरकार के निर्देशानुसार पटना की सड़कों और बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है हम सभी सरकार के इस कार्यक्रम का सहृदय सम्मान करते हैं और सराहना करते हैं परंतु मैंने कई बार सोशल मीडिया के माध्यम से एवं प्रमंडलीय आयुक्त के नाम पत्र भेजकर उसकी फोटो कॉपी ईमेल के जरिए माननीय मुख्यमंत्री जी को भी इस बात से अवगत कराया था कि पटना को खूबसूरत बनाने के लिए पटना के गलियों और मोहल्लों को भी अतिक्रमण मुक्त बनाने की जरूरत है पटना के कई वार्डों जैसे 26 नंबर वार्ड जो तारामंडल के उत्तरी छोर से लेकर और गंगा नदी के किनारे बांस घाट तक बीच में फैला हुआ है जो काफी संकरण होने के कारण लोग अच्छी जिंदगी नहीं जी पाते हैं मुख्य सड़क पर वाहन खड़ा करके मोहल्ले की गलियों में गुजरना पड़ता है ऐसे कई मोहल्ले पूरे पटना में है जहां दो पहिया वाहन भी जाना संभव नहीं है हम माननीय बिहार ब्रेकिंग न्यूज के माध्यम से सरकार से यह मांग रखते हैं की पटना की सड़कों के साथ साथ पटना के मोहल्लों को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाए जहां लोग आम रास्तों में घर बनाकर रास्ते को संकीर्ण बना दिए हैं।
Related Stories
June 10, 2020