बिहार डेस्कः राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अपने निजी दौरे पर बिहार में हैं। आज वे विशेष विमान से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर बिहार के डीजीपी सहित कई अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। हांलाकि अजित डोभाल ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। उनके बिहार दौरे को लेकर जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक वे राजगीर और गया भी जाएंगे। डोभाल के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बिहार के डीजीपी के साथ मीटिंग की। दोनों अधिकारियों के बीच लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। इस बैठक के बाद डोभाल एयरपोर्ट के वीआईपी गेट से अपने कारकेड के साथ निकल गये .