बिहार ब्रेकिंग-डब्लू कुमार राय-बेगूसराय
मिथिलांचल इलाके के लिये प्रसिद्ध बेगूसराय जिले के झमटिया धाम गंगा घाट पर सावन महीने की पहली सोमवारी को गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वैश्विक महामारी को देखते हुए सरकार के द्वारा गाइड लाइन जारी कर ऐसी सभी सार्वजनिक स्थल पर रोक लगाया गया जहां लोगो की भीड़ लगती हो, लेकिन झमटिया धाम गंगा घाट पर खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके लिए जिले में स्थित सिमरिया गंगा घाट से लेकर विभिन्न गंगा घाट समेत धार्मिक स्थल पर जिला प्रशासन के द्वारा रोक लगाया गया है जहां लोगो की भीड़ होती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
झमटिया गंगा घाट पर हजारो की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। सोमवारी को लेकर झमटिया गंगा घाट पर रविवार से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। श्रद्धालु अहले सुबह से ही गंगा स्नान कर गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालय के लिए प्रस्थान कर रहे थे। हालांकि झमटिया गंगा घाट पर प्रशासन की ओर से वैश्विक महामारी को लेकर ना तो जागरूकता बैनर लगाया गया और ना ही किसी प्रकार की माइकिंग कर श्रद्धालुओं पर रोक लगाने की व्यवस्था की गई थी। जिसके माध्यम से श्रद्धालुओ को रोका जा सके। जबकि लॉकडाउन के समय झमटिया घाट पर बांस बल्ले से घेराबंदी के साथ साथ बैनर भी लगायी गयी थी। लेकिन थोरी सी छुट मिलने के बाद सभी कुछ हटा दिए गए।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
बताते चले कि सरकार द्वारा झमटिया घाट को राजकीय मेला का दर्जा दो साल पूर्व घोषित किया गया था। लॉक डाउन के कारण दो सालो से घाट की बन्दोवस्ती नहीं की जा रही है। जिस कारण अंचलाधिकारी के द्वारा सैरात की वसूली की जा रही है लेकिन जागरूकता की औपचारिकता भी पूरी नहीं की जा रही है। मामले को लेकर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार कही भी मेला या भीड़ भार का आदेश नहीं दिया गया है अगर झमटिया घाट पर श्रद्धालुओ की भीड़ जमा होती है तो इस पर रोक लगाया जायगा।