बिहार ब्रेकिंग
बिहार के बांका में सड़क जाम और मारपीट के आरोपियों के धड़ पकड़ के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुकिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। मामला बांका जिला के धनकुंड थानाक्षेत्र के मोहनपुर गांव की है जहां रविवार को सड़क जाम एवं मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। पुलिस टीम को देखते ही ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया और खदेड़ दिया। ग्रामीणों के इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुकिसकर्मी घायल हो गए हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
घटना के बाद गिरफ्तार दोनों ही आरोपित सुमित सिंह एवं अमित सिंह को थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने पुलिस के साथ मारपीट को लेकर सूरज सिंह उर्फ सूरजभान सिंह, अमित सिंह, सुमन सिंह उर्फ सुमित सिंह, कपिल सिंह, अनिता देवी, कारू सिंह, बबलू सिंह सहित पच्चीस से तीस अज्ञात लोगों पर पुलिस पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले माह देवैया गांव में सड़क जाम की घटना व मोहनपुर में मारपीट कांड में गिरफ्तार दोनों ही लोग आरोपित थे। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस गई हुई थी। इस दौरान गिरफ्तारी के बाद आरोपितों को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया गया।