बिहार ब्रेकिंग
बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य एवं औषधि के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और डेनमार्क स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एमओयू को मंजूरी दी। यह द्विपक्षीय समझौता दोनों देशों के संयुक्त पहल और टेक्नोलॉजी विकास में अहम कड़ी का काम करेगा साथ ही दोनों देशों के बीच के रिश्तों को मजबूत करेगा। इससे दोनों देशों में सार्वजनिक स्वास्थ्य की स्थिति मजबूत होगी।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने इस्पात निर्माण में उपयोग होने वाले कोकिंग कोल के संबंध में भारत और रूस के बीच एमओयू को भी मंजूरी दी है। इस एमओयू से पूरे इस्पात क्षेत्र में इनपुट लागत कम होगी। इससे देश में इस्पात की लागत में कमी आएगी साथ ही समानता तथा समावेशिता को बढ़ावा मिलेगा। यह एमओयू समझौता भारत के इस्पात मंत्रालय और रूस के ऊर्जा मंत्रालय के बीच होगा। यह भारत और रूस के बीच कोकिंग कोल के क्षेत्र में सहयोग के लिए संस्थागत व्यवस्था प्रदान करेगा।