बिहार ब्रेकिंग
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने पटना से बेतिया वाया बाकरपुर, मानिकपुर, साहेबगंज, केसरिया, अरेराज को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने की अधिसूचना जारी की है। इस नए राष्ट्रीय उच्च पथ का नंबर 139W होगा जिसके द्वारा पटना से बेतिया आवागमन सुगम हो जाएगी। इस उच्च पथ के बन जाने के बर्फ बेतिया से पटना की दूरी करीब 200 किलोमीटर की होगी जिसे करीब 2.5 घंटे में पूरी की जा सकती है। इस उच्च पथ का फायदा बेतिया समेत सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिले को सबसे अधिक मिलेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि उक्त सड़क फोर लेन का होगा जिसके लिये बाकरपुर से मानिकपुर, मानिकपुर से साहेबगंज और साहेबगंज से अरेराज तक फोरलेन सड़क निर्माण हेतु भू-अर्जन की कार्रवाई पहले से ही प्रारंभ कर दी गई है जबकि अरेराज से बेतिया के लिये भू-अर्जन की कार्रवाई अब शुरू की जाएगी। इसके साथ ही इस अधिसूचना के जारी होने के बाद जेपी सेतु के समानांतर नया फोरलेन का काम भी प्रारंभ किया जाएगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, डेलीहंट, Koo App, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
पटना से बाकरपुर तक फोरलेन पुल निर्माण और पहुंच पथ के लिए राज्य सरकार ने पहले ही 60 मीटर चौड़ी जमीन अर्जित कर चुकी है। इस उच्चपथ के बन जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा बाल्मीकिनगर को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने में और भी सुगमता होगी। विदित हो कि राज्य सरकार ने पहले ही बाल्मीकिनगर को इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की घोषणा कर चुकी है। बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के इस अधिसूचना जारी करने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए जल्द से जल्द भू-अर्जन करने एवं सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की अपेक्षा जताई है।