बिहार डेस्क-पदमाकर सिंह लाला-समस्तीपुर
विद्यापतिनगर प्रखंड स्थित विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर उत्तर (मिर्जापुर) के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय सीनियर महिला फुटबॉल प्रशिक्षण सह चयन प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को बिहार एलेवन व मुजफ्फरपुर की टीम के बीच मैच खेला गया।मुख्य अतिथि एसडीओ विष्णुदेव मंडल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व किक मारकर मैच का उद्धाटन किया।उन्होंनें कहा कि खेल प्रतियोगिता से न केवल प्रतिभागियों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी जागृत होता है। एसडीओ श्री मंडल ने विद्यापति महिला फुटबॉल क्लब को इस सुदूरवर्ती ग्राम्यांचल इलाके में बेहतर आयोजन कराने के लिए साधुवाद दिया।
समाजसेवी सुनील कुमार बमबम ने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता के आयोजन से गांवों में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। शुक्रवार को खेले गए एकतरफा मुकाबले में बिहार एलेवन ने 4-2 के अंतर से पराजित किया।बिहार एलेवन की ओर से अस्मिता ने 2, श्यामा रानी व नेहा ने 1-1 गोल दागे। वहीं मुजफ्फरपुर टीम की ओर सुरभि कुमारी व पुतुल कुमारी ने गोल दागकर वापसी का अच्छा प्रयास किया। आयोजन समिति के संयोजक पदमाकर सिंह लाला ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर बिहार फुटबॉल एशोसियेशन के संयोजक असगर हुसैन, कोच सुन्दरदेव राउत, रजी अहमद, समाजसेवी सुनील कुमार बमबम, संजीत कुमार सहनी, श्याम किशोर सहनी, नीरज कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, राहुल सिंह, सोनू कुमार, कैलाश पासवान, बृजनाथ राय, नवल किशोर सिंह, विरेंद्र सिंह, संतोष कुमरण, रूपक सिंह आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका राज्यस्तरीय रेफरी गोविंद कुमार सिंह ने निभाई।