बिहार ब्रेकिंग
कोरोना के बाद बिहार में अनलॉक की कवायद जारी है। बिहार में कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है जिसके बाद सरकार ने अब चरणबद्ध तरीके से शैक्षणिक संस्थानों को भी खोलने की कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि पहले चरण में हम विश्वविद्यालय खोलेंगे, दूसरे चरण में हम माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलेंगे, तीसरे चरण में हम प्राथमिक और मध्य विद्यालय खोलेंगे।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लेकिन उस समय की स्थिति का आकलन करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि अगर इसी रफ्तार से स्थिति में सुधार होता रहा तो 6 जुलाई के बाद जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य होने लगेगा। ऐसे में हमारा विभाग सोचता है कि हमारे संस्थान खुल जाएं। हमें उन्हें चरणबद्ध तरीके से खोलना होगा।