बिहार डेस्क-विवेक कुमार-मुंगेर
बीती रात 6 सितंबर की रात्रि में मुंगेर के एसपी राम बाबू ने टीम गठित कर मुंगेर जिले के बरदह मोहल्ले में छापेमारी कर तीन एके-47 जप्त किए। बताते चलें कि पूर्व में भी दिनांक 29 अगस्त 2018 कोे जिले के जमालपुर के जुबली बेल चौक से इमरान नाम के आदमी को तीन एके-47 के साथ गिरफ्तार किया था। इमरान भी मूलतः बरदह गांव का ही रहने वाला था। गिरफ्तार अभियुक्त शमशेर एवं इमरान पिता – अब्दुल रशीद के निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर बीती रात 3 की संख्या में एके-47 बरामद किए इससे पूर्व में भी 29 अगस्त 2018 को AK-47 बरामद किया जा चुका है।
मुंगेर के एसपी राम बाबू ने बताया कि स्पेशल विजिलेंस ग्रुप के द्वारा मध्य प्रदेश के रीवा का रहने वाला पुरुषोत्तम एवं उनकी पत्नी चंद्रवती देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुरुषोत्तम एवं चंद्रवती देवी दोनों इस घटना में शामिल थे। पुरुषोत्तम एवं उनकी पत्नी चंद्रवती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मुंगेर में लगभग 60 से 70 की संख्या में एके-47 अन्य गिरोह जैसे नक्सलियों को भी दिया है। यह प्रकरण 2012 से अब तक का बताया जा रहा है।
शमशेर के विरुद्ध 168/ 2009 कांड संख्या थाना मुफसिल में मारपीट के संबंध में और अटेंप्ट टू मर्डर के संबंध में पूर्व में भी केश दर्ज है। पुरुषोत्तम ने ही इमरान को हथियार मध्यप्रदेश से आकर जमालपुर में और शमशेर को दिया था जो अलग अलग बैग में था। बरामद हथियार शमशेर की बहन रिजवाना खातून के घर से बरामद की गई। पुलिस को और भी वहां पर भारी मात्रा में कारतूस होने की बात का पता चला था परंतु शमशेर पुलिस को अलग-अलग जगहों पर निशानदेही बताकर खोज बिन में सिर्फ वक्त बर्बाद करता रहा परंतु कारतूस नहीं मिली। पुलिस आगे की जांच में पूरी तरह से जुटी हुई है और इस पूरे गैंग का पर्दाफाश बहुत जल्द करने में कामयाब होने की बात कही।