बिहार ब्रेकिंग
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टी लग गयी है। सभी पार्टी के नेता अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दी है वहीं सभी पार्टियों ने भी एक गठबंधन के लिए दूसरे पार्टियों से हाथ मिलाना शुरू कर दी है। इस बार यूपी चुनाव में देश की राष्ट्रीय पार्टी एवं यूपी के अन्य क्षेत्रीय दलों के अलावे बिहार में सत्तारूढ़ पार्टी जदयू भी ताल ठोकने की तैयारी में जुट गई है। जदयू ने यूपी में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का मन बनाया है और इसके लिए सोमवार को जदयू नेता के सी त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात भी की है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं। वहां हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं। 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे, लेकिन पार्टी में सर्वसम्मति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा भाजपा को मिला। त्यागी ने कहा कि मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है। उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है। केसी त्यागी ने कहा कि हमारी पार्टी ने अब विस्तार का फैसला किया है। अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले चुनाव में जा सकते हैं। बिहार में एनडीए का हिस्सा रहते हुए हम पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुके हैं।