बिहार डेस्कः 10 सितम्बर को महागठबंधन समर्थित भारत बंद के समर्थन की अपील तेजस्वी यादव ने की है। अपने ट्वीट के जरिए तेजस्वी ने यह अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि 10 सितम्बर को होने वाले महागठबंधन समर्थित भारत बंदमें हम उत्साह पूर्वक भाग लेकर सभी घटक दलों के साथ मिलकर बंद को पूर्ण सफल बनाएंगे। हम बिहारवासियों से अपील करते हैं कि गरीब विरोधी पूंजीपतियों की सरकार को उखाड फेंकने के लिए बंद का पुरजोर समर्थन करें।’
कांग्रेस ने की है भारत बंद की घोषणा
कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आगामी 10 सितंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है. पार्टी ने अन्य विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे इसका समर्थन करें.कांग्रेस का कहना है कि उसकी ओर से आहूत ‘भारत बंद’ सुबह नौ बजे से दिन में तीन बजे तक होगा ताकि आम जनता को दिक्कत नहीं हो. पार्टी के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, ‘आज देश का कोई वर्ग खुश नहीं है. मंहगाई की मार ने सबकी कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से सब परेशान हैं. हिंसा का माहौल भी है. हर कोई परेशान है.’