बिहार डेस्कः चुनावी मौसम में महत्कांक्षाओं ने हिलोरंे मारना शुरू कर दिया है। कई सियासी चेहरों ने दिल्ली पलायन का प्लान शुरू कर दिया है। चाहत दिल्ली जाने की है इसलिए तैयारी अभी से करनी पड़ेगी क्योंकि दिल्ली वाला चुनावी इम्तहान नजदीक है इसलिए अब ऐसे प्रयासों की वानगी भी दिखने लगी है। बिहार में कृषि जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेवारी संभाल रहे मंत्री प्रेम कुमार भी दिल्ली जाना चाहते हैं। दिल्ली जाने का मतलब सांसद बनना चाहते हैं। मंत्री जी अपने लिए नई भूमिका तलाश रहे हैं और अपनी महत्वकांक्षा उन्होंने मीडिया के सामने जाहिर भी कर दी है। मीडिया से बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा-“सात बार विधायक रह चूका हूं. विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता रहा हूं. पार्टी का सबसे सीनियर लीडर हूं. इसलिए लोकसभा के टिकट पर मेरा हक है.” प्रेम कुमार गया के रहने वाले हैं और वहीं से विधायक हैं. लेकिन गया लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. प्रेम वहां से चुनाव लड़ नहीं सकते. लिहाजा बिहार के किसी भी सीट से चुनाव लड़ने को तैयार है. मीडिया से बातचीत में प्रेम कुमार ने कहा कि कटिहार, बांका, पूर्णिया, मधेपुरा जहां भी पार्टी का सांसद नहीं है, वे वहीं से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. प्रेम कुमार अभी से ही अपनी जीत के भी दावे कर रहे हैं.
आसान नहीं है सीट का जुगाड़
मंत्री जी ने अपनी महत्कांक्षा जाहिर कर दी है अब देखना होगा कि पार्टी उनकी महत्वकांक्षा को कितनी तरजीह देती है। सीट का जुगाड़ आसानी से हो जाएगा ऐसा लगता नहीं है क्योंकि यहां पहले से हीं एनडीए खेमे में सीटों को लेकर सियासत सुलगी हुई है।