बिहार डेस्कः बिहार में अपराध और अपराधियों का बोलबाला किस हद तक है इसकी वानगी एक बार फिर देखने को मिली है। बिहार का भागलपुर आज हत्या की एक वारदात से सहमा हुआ है। भागलपुर में अपराधियों ने बीजेपी नेता सुगंध झा की गोली मारकर हत्या कर दी है। खबर से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुगंध झा को हाउसिंग कालोनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने सरेराह गोली मारकर फरार हो गए.बताया जाता है कि बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुगंध झा हाउसिंग कालोनी से कहीं जा रहे थे. तभी बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान एक गोली बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुगंध झा के हाथ में जा लगी.इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौक ए वारदात पर इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने जैसे तैसे सुगंध झा को मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल सुगंध झा कि स्थिती खतरे से बाहर बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर मौक ए वारदात पर पहुंची पुलिस बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पर हुए हमले के मोटिव को तलाशने में जुट गई है. पुलिस का यह भी दावा है कि इस वारदात में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द धर दबोचा जाएगा