सेंट्रल डेस्कः चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू यादव को फिलहाल रिम्स से में हीं रहना होगा। लालू के मेडिकल बुलेटिन में डाक्टरों ने एक नयी परेशानी का जिक्र किया है। जानकारी के मुताबिक रिम्स के निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि लालू प्रसाद का ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. साथ ही लालू प्रसाद यादव के पैर में घाव हुआ है. ऐसी स्थिति में उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है. निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव का हीमोग्लोबिन 10.6 है, जबकि ब्लड प्रेशर 150ध्80 है. वहीं, उनका प्रति मिनट पल्स 80 दर्ज किया गया है. लालू यादव का ब्लड शूगर (फास्टिंग) 135 और (पीपी) 196 है.