बिहार डेस्कः खबर बिहार के बेगूसराय से है जहां न सिर्फ एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है बल्कि वह भरोसा भी आज दम तोड़ गया कि बिहार में कानून का राज है। भीड़तंत्र के तालिबानी इंसाफ ने आज एक व्यक्ति की जान ले ली है। बेरहमी से पीट-पीटकर एक कथित अपराधी की हत्या कर दी गयी है। जानकारी के मुताबिक छौड़ाही थाना के पनशल्ला इलाक में 3 हथियारबंद अपराधी लड़की का अपहरण करने आए थे.जैसे ही इस बात की भनक गांव वालों को लगी, गांव वालों ने हथियारबंद अपराधियों को सभी तरफ से घेर लिया. अपराधियो को घेरने के बाद गांव वाले अपराधियों पर टूट पड़े. बताया जाता है कि गांव वालों ने अपराधियों पर लाठी-डंडों से वार किया. अपराधियों ने गांव के चंगुल से भागने के बहुत कोशिश की लेकिन गांव वालों ने अपराधियों को भागने नहीं दिया. इन अपराधियों को पकड़ने के बाद गांव वालों ने पुलिस को भी इसकी सूचना नहीं दी. गांव वालों की बर्बर पिटाई से 1 अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अपराधी गंभीर रुप से घायल हो गया हैं. मौके पर देर से पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे मामले को संभाला और भीड़ पर काबू किया.