बिहार ब्रेकिंग
कटिहार में स्थित जूट मिल को शुरू करने की मांग को लेकर कटिहार के सांसद ने रविवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात की। कटिहार के सांसद डॉ दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने उद्योग मंत्री से व्यक्तिगत मुलाकात कर कटिहार में स्थित बंद पड़े आरबीएचएम जूट मिल को दुबारा शुरू करवाने की मांग की।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
उन्होंने मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि सीमांचल के जिलों में कटिहार स्थित है, जहां आरबीएचएम जूट मिल विगत 8 जनवरी 2016 से बंद है। मिल बंद होने के कारण हजारों कामगारों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न है। वहां के कामगार काम की तलाश में अन्य राज्यों में पलायन करने पर मजबूर हैं। बेरोजगारी के कारण परिवार समेत अन्य लोग आर्थिक तंगी का सामना करने को विवश हैं। उन्होंने मंत्री से कहा कि पाट की खेती के लिए सीमांचल क्षेत्र मशहूर है। सीमांचल के सभी जिलों में पाट की खेती करने वाले हजारों कृषक और पाट व्यवसाय से जुड़े लोगों में मिल बंद होने से निराशा छाई हुई है। बिहार के सीमांचल में भारी पैमाने पर जूट की खेती की जाती है और जूट आसानी से हमेशा उपलब्ध ही रहता है।