बिहार ब्रेकिंग
लोजपा में टूट के बाद चिराग-पारस लगातार पूरे दमखम के साथ लोजपा पर अपना हक जताने में जुटे हुए हैं। दोनों चाचा भतीजा इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष समेत चुनाव आयोग तक अपनी बात रख लोजपा पर उनका अधिकार होने का दावा कर चुके हैं। अब अगले कदम के रूप में दोनों ही राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कर पार्टी के नेताओं और अधिकारियों का समर्थन हासिल करने में लगे हुए हैं। एक तरफ पटना में लोजपा के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में पशुपति कुमार पारस को अध्यक्ष चुना गया तो वहीं दूसरी तरफ चिराग ने आज दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की और लोजपा के सभी 5 बागी सांसदों को लोजपा का नाम और सिंबल उपयोग करने पर आपत्ति जताई है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
लोजपा के चिराग समर्थकों ने दावा किया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार समेत 12 राज्यों के स्टेट प्रेसिडेंट के साथ ही 90 प्रतिशत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए हैं। सभी ने चिराग को अपना समर्थन दिया है। चिराग पासवान ने बैठक की शुरूआत मौजूद सभी सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद किया। बैठक में चिराग ने रविवार को दिल्ली में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार में संघर्ष यात्रा की शुरूआत 5 जुलाई को करेंगे। बताते चलें कि दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री और चिराग के पिता रामविलास पासवान उसी दिन उनका जन्मदिवस है। चिराग ने संघर्ष यात्रा की शुरूआत अपने पिता के संसदीय क्षेत्र रहे हाजीपुर से करने का फैसला किया है।