बिहार ब्रेकिंग
जम्मू कश्मीर मामले में प्रधानमंत्री के द्वारा बैठक बुलाए जाने के बाद बैठकों का सिलसिला तेज हो गया है। सबसे पहले रविवार की सुबह जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे उसके बाद फिर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री से मिलने प्रधानमंत्री आवास पहुंचे। सूत्रों के अनुसार इन बैठकों में जम्मू कश्मीर के मामले में बातचीत हुई। वहीं सूत्रों से खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती प्रधानमंत्री द्वारा बुलाये गए बैठक में नहीं पहुंच सकती है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर मामले में सर्वदलीय बैठक बुलाया है। बैठक बुलाने के बाद सियासी गलियारों में आशंकाओं का बाजार गर्म होने लगा है। कयास लगाया जा रहा है कि बैठक के बाद प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में लंबे अरसे बाद राजनीतिक हलचल शुरू हो सकती है। उसके बाद संभव है वहां चुनाव करवाने की भी प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। प्रदेश में धारा 370 लगने के बाद से राष्ट्रपति शासन लागू है। इस बीच सरकार ने महबूबा मुफ्ती के चाचा सरताज मदनी को नजरबंदी से रिहा कर दिया है। सरकार के इस कदम को बैठक को लेकर बहुत अहम् माना जा रहा है यह भी कहा जा रहा है कि केंद्र ने बैठक को ध्यान में रखते हुए ही यह कदम उठाया है।