बिहार ब्रेकिंग
लोजपा के दो गुटों में बंटने के बाद से लोजपा पर अधिकार जमाने के लिए चाचा-भतीजे में लगातार संघर्ष हो रहा है। एक तरफ जहां लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के भाई और हाजीपुर के सांसद पशुपति कुमार पारस लोजपा पर अपना हक जता रहे हैं वहीं लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के पुत्र एवं जमुई के सांसद चिराग पासवान अपना हक जता रहे हैं। दोनों पार्टी पर अपना हक दिखाने के लिए चुनाव आयोग तक पहुंच चुके हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
अब खबर आ रही है कि अपने चाचा पशुपति पारस को घेरने के लिए चिराग अब सड़कों पर उतरने वाले हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चिराग संघर्ष यात्रा की शुरुआत करेंगे। चिराग पासवान अपना यह संघर्ष यात्रा अपने चाचा के संसदीय क्षेत्र हाजीपुर से अपने पिता एवं लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर शुरू करेंगे। चिराग पासवान रामविलास पासवान की जयंती 5 जुलाई से संघर्ष यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं।