बिहार ब्रेकिंग
आज गंगा दशहरा है। गंगा दशहरा का हिंदू धर्म में बहुत ही मान्यता है और लोग आज गंगा नदी में स्नान कर मां गंगा की पूजा भी करते हैं। माना जाता है कि ज्येष्ठ शुक्ल दशमी को गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। ऐसा कल्पित है की आज ही के दिन हस्त नक्षत्र में मंगलवार को भगवती गंगा भगवान शंकर की जटा से निकल कर धरती पर आई थी। इस दिन गंगा माता लोगों को तारने के लिए धरा पर प्रथम बार अवतरित हुई। पुराणों में इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व बताया गया है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गंगा गंगेति यो ब्रूयात् योजनानां सहस्रकैः।
सर्वपापविनिर्मुक्तो विष्णुलोकं स गच्छति।।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गंगोत्री, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशी, गंगासागर पर आज के दिन उत्सव के रूप में गंगा की महिमा का गान होता है। अन्य तीर्थों में भी गंगा जी का स्मरण करके गंगोत्सव मनाया जाता है। सभी व्यक्तियों को गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए। गंगाजल का आचमन करना चाहिए। गंगा-गंगा-गंगा शब्द का उच्चारण करना चाहिए। गंगा सभी रोगों से, सभी पापों से तारने वाली है। जो व्यक्ति हजारों कोसों दूर से भी गंगा शब्द का उच्चारण करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं, ऐसी शास्त्र में मान्यता है। भगवती गंगा त्रिपथगामिनी है। यह तीनों लोकों में अविरल बहती है। त्रिदेव की सहभागिनी है। विष्णुपदी है, ब्रह्मा जी के कमंडलु से उत्पन्न है, शंकर जी की जटा में रहती है। स्वर्ग, धरती और पाताल में इसकी धाराएं बहती हैं।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गंगा दशहरा को लेकर मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से दस तरह के पाप नष्ट हो जाते हैं। इसमें पराई स्त्री के साथ समागम, बिना आज्ञा या जबरन किसी की वस्तु लेना, कटुवचन का प्रयोग, हिंसा, किसी की शिकायत करना, असत्य वचन बोलना, असंबद्ध प्रलाप, दूसरे की संपत्ति हड़पना या हड़पने की इच्छा, दूसरें को हानि पहुंचाना या ऐसी इच्छा रखना और बेवजह की बातों पर परिचर्चा शामिल है। इसलिए धर्मशास्त्रों में कहा गया है कि अगर अपनी गलतियों का अहसास और प्रभु से माफी मांगनी हो तो गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान कर दान-पुण्य करें।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
गंगा दशहरा पर स्नान एवं पूजा करने के लिए यह है शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- 04:03 ए एम से 04:44 एएम
अभिजित मुहूर्त- 11:55 ए एम से 12:51 पीएम
विजय मुहूर्त- 02:42 पी एम से 03:38 पीएम
गोधूलि मुहूर्त – 07:08 पी एम से 07:32 पीएम
अमृत काल- 12:52 पी एम से 02:21 पीएम
लेखक देवकुमार पुखराज वरिष्ठ पत्रकार हैं और वर्तमान में नेटवर्क 18 चैनल में कार्यरत हैं।