बिहार ब्रेकिंग
बिहार में इन दिनों सियासी हवा बहुत ही गर्म है। एक तरफ़ पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के बारे में हवा फैल रही है कि वे राजद के साथ जाने की कवायद में जुटे हैं तो दूसरी तरफ बिहार सरकार में मंत्री एवं वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी के बारे में हवा उड़ रही है कि वे भी महागठबंधन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हालांकि बिहार में इन सियासी हलचलों को शांत करने के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी समेत कई एनडीए के नेताओं ने सामने आकर कहा कि एनडीए पहले भी मजबूत था, अभी भी है और आगे भी रहेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
एनडीए में किसी तरह की कोई कलह नहीं है। लेकिन पहले सफाई दे रहे भाजपा नेताओं के अब तेवर बदलते नजर आ रहे हैं। भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि ‘राजद के बड़े नेता राज्य में हर आपदा के वक्त गायब हो जाते हैं। तेज प्रताप यादव इससे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को अब सद्बुद्धि आ गई है, यह अच्छी बात है। आदमी को जब भी ज्ञान हो, अच्छा ही कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य मंत्री रहते तेज प्रताप कभी अस्पतालों की ओर नहीं गए, लेकिन अब जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के हम में शामिल होने पर आखिरी फैसला तो मांझी ही लेंगे, लेकिन भाजपा उनके एनडीए में आने का स्वागत करेगी।’