बिहार डेस्कः बिहार में सृजन पर सियासत तेज हो गयी है। कल डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर आयकर की छापेमारी के बाद विपक्ष और हमलावर होगा है। सरकार और सुशील मोदी दोनो पर विपक्षी हमलों की बौछार हो गयी है। तेजस्वी यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी से पूछा है कि आपके वित्तमंत्री रहते हुए बिहार का खजाना कैसे लूट गया? तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि ईमानदारी का चोला ओढ़े उपमुख्यमंत्री से पूछों इनके खजानामंत्री रहते हुए बिहार के खजाने का 2 हजार 500 करोड़ कैसे लूटा गया? दूसरों पर खुलासे का ढोंग रच अफवाह मियां जी अपना काला पाप छुपाने की कोशिश कर रहे थे। वित्तमंत्री बनने के इनके भई-बहनों ने 10 हजार करोड़ की संपति बनायी है।
कार्रवाई पर राजद विधायक ने उठाये सवाल
सृजन घोटाला मामले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए आयकर विभाग ने रेखा मोदी के घर पर छापेमारी की है। इस छापेमारी ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है क्योंकि रेखा मोदी की एक पहचान यह भी है कि वो बिहार की डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की बहन है। पूरे मामले पर राजद ने सरकार पर हमला बोला है। राजद विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि रेखा मोदी के घर हुई छापेमारी देर से की गयी कार्रवाई है। यह लीपापोती का प्रयास है और सरकार कार्रवाई का ढोंग कर रही है। केन्द्र सरकार और राज्य सरकार मिलीभगत कर सृजन घोटाले के आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है।