बिहार ब्रेकिंग
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार से है जहां लॉक डाउन हटा लिया गया है। हालांकि लॉक डाउन खत्म होने के बावजूद कुछ प्रतिबंध जारी रहेंगे एवं नाईट कर्फ़्यू भी लगा रहेगा। आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार में कोरोना संक्रमण की कमी को देखते हुए लॉक डाउन खत्म किया जाता है। साथ ही शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लगा रहेगा एवं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालयों को खोला जा सकता है।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
वहीं दुकानों के खुलने का समय 2 बजे से बढा कर 5 बजे तक कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खुलेंगी लेकिन ऑनलाइन शिक्षण कार्य जारी रह सकता है। अब निजी वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने भीड़ भाड़ से बचने का सलाह दिया है और उक्त व्यवस्था अगले सप्ताह तक लागू रहेगा।
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, सिग्नल और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘लाॅकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लाॅकडाउन खत्म करते हुये शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5ः00 बजे अपराह्न तक बढेंगी। आनलाईन शिक्षण कार्य किये जा सकेंगे। निजी वाहन चलने की अनुमति रहेगी। यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक रहेगी। अभी भी भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है।’