बिहार डेस्कः बिहार में एनडीए के दलों के बीच सीटों की शेयरिंग को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। अभी क्लाइमेक्स बना रहेगा क्योंकि फिलहाल यह मसला सुलझता नजर नहीं आ रहा। जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आज यह स्पष्ट कर दिया है कि इस महीने के अंत तक सीटों के बंटवारे पर फैसला होगा। जानकारी के मुताबिक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कुछ दिनों पहले ही यह बयान दिया था की 15 सितंबर तक सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला हो जाएगा। लेकिन आज दिल्ली से पटना पहुंचे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा की सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला इस महीने के अंत तक होगा। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छक्। में सीट बंटवारे पर कोई जिच नहीं और सब कुछ बड़े आराम से तय हो जाएगा।