सेंट्रल डेस्कः आज नियोजित समान काम समान वेतन मामले में जस्टिस यू यू ललित एवम अभय मनोहर सप्रे के बेंच में 18रहवे दिन सुनवाई की शुरुआत संजय हेगड़े ने किया और कहा कि सभी को मिलना चाहिए खासकर tet शिक्षक को जो सारी अहर्ता को पूर्ण करते है ।भूखे पेट न होई भजन गोपाला ।उनके बाद अटार्नी जनरल ने कल से आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि जो सवाल मुझसे पूछा गया है वो राज्य सरकार दे सकती है।राज सरकार कभी भी शिक्षकों के सुधार के लिये हम से कभी अलग से राशि नही मांगी।जो भी बहाली हुई इसमें केंद्र का कोई रोल नही है तब जज साहब ने कहा कि बहुत डिफरेंस है किसी को 24 हजार किसी को 70 हजार ये नही चलेगा आप बढ़कर 50 हजार कीजिये। साथ ही कहा कि मंगलवार को आप अपनी बात को खत्म कर साथ ही मंगलवार को सुनवाई पूरी होने के आसार है। आज की सुनवाई में शामिल थे परिवर्तनकारी शिक्षक संघ केआनंद मिश्रा, बंसीधर ब्रजवासी,शालिग्राम दुबे सहित अन्य संघ के तमाम नेता थे