बिहार डेस्क-विवेक कुमार-मुंगेर
धरहरा प्रखंड के अंतर्गत शिवकुण्ड पंचायत में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित सात निश्चय योजना में घोर अनियमितता देखी गई। उक्त पंचायत के वार्ड संख्या 6 में वार्ड सदस्य प्राणधन राय की माने तो पूरे पंचायत को ओडीएफ कर दिया गया है।
शौचालय निर्माण के राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है। सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना में वार्ड सदस्य प्राणदान राय ने बताया मुखिया विनीता देवी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जमालपुर द्वारा किसी एजेंसी के माध्यम से कार्य को पूरा किया जाना था। जो अभी तक पूर्ण नहीं किया गया है। नल जल योजना की राशि का भी भुगतान कर दिया गया है और वार्ड सदस्य प्राण धन राय ने भी उक्त राशि का भुगतान जिस एजेंसी के माध्यम से काम होना था उनको कर दिया है परंतु अभी तक कार्य अधूरा पड़ा हुआ है।