बिहार डेस्क‘ः बिहार की राजनीति की गर्माहट आज ज्यादा बढ़ी हुई है। इसकी सियासी तपिश कौन झुलसता है यह तो आगे पता चलेगा लेकिन फिलहार गर्माहट इस हद तक है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी के जेल जाने की भविष्यवाणी हो गयी है। दरअसल आज डिप्टी सीएम सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर पर आयकर की छापेमारी हुई है। यह छापेमारी सृजन घोटाले को लेकर हुई है। इसे लेकर अब तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोल दिया है।दिल्ली दौरे से वापस पटना पहुंचते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर अपनी भड़ास निकाली है। सृजन घोटाले को लेकर रेखा मोदी के आवास पर आयकर की छापेमारी को तेजस्वी ने देर से उठाया गया कदम बताया है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की संलिप्तता सृजन घोटाले में होने के बावजूद उन्हें बचाने की कोशिश हो रही है।तेजस्वी ने कहा कि वर्ष 2008 में ही सीएजी ने अपनी रिपोर्ट में सृजन घोटाले का जिक्र किया था। बावजूद उसके सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। तेजस्वी ने कहा कि जेल जाने की बारी अब सुशील मोदी की है। सृजन घोटाले और बेनामी संपत्ति के मामले में सुशील मोदी जल्द ही जेल जाएंगे।