बिहार डेस्क-रजनीश सिंह-सहरसा
बिहार के सहरसा जिले में फिर दो फोटो वायरल होने से इलाके में फैली सनसनी। जी हां ये ताजा मामला सहरसा जिले के पतरघट ओपी क्षेत्र गोलमा पूर्बी पंचायत के धोघन पट्टी गांव का है। बतातें चलें कि युवक पतरघट ओपी क्षेत्र के घोघन पट्टी गांव का रहनेवाला बताया जा रहा है जिसका फोटो कल देर शाम हुआ था वायरल। युवक के एक वायरल फोटो में कई शराब की बोतल दिख रही है और दूसरी वायरल फोटो में दो पिस्टल और जिंदा गोली दिख रही है। इस वायरल फोटो की पुष्टि करते हुए डीआईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि युवक की गिरफ्तारी हो चुकी है और शराब की बोतल भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।