बिहार डेस्कः बेहद बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में पप्पू यादव बाल-बाल बचे हैं और जान बचाकर भागे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह पप्पू यादव पर इस हमले का आरोप बंद समर्थकों पर लग रहा है। एक न्यूज बेवसाइट से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सीआरपीएफ के जवान न होते तो आज मेरी हत्या कर दी जाती . नौबत गोली चलाने तक की आ गई थी . रास्ता रोक अटैक करने वालों के हाथों में लहराते हुए पिस्तौल थे . पप्पू कह रहे हैं दृ उनके काफिले में साथ में जितनी भी गाडि़यां थीं, सबों के शीशे फोड़ दिए गए हैं . मोबाइल को नष्ट कर दिया गया है . उनका अपना मोबाइल भी टूट गया है .यादव जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा मधुबनी से पटना तक की पैदल यात्रा की शुरुआत करने बासोपट्टी जाने के रास्ते में थे . वे अब भी मधुबनी के बासोपट्टी में नहीं पहुंच पाए हैं . हमला का आरोप बंद समर्थकों पर लग रहा है. यादव जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) द्वारा मधुबनी से पटना तक की पैदल यात्रा की शुरुआत करने बासोपट्टी जाने के रास्ते में थे . वे अब भी मधुबनी के बासोपट्टी में नहीं पहुंच पाए हैं . हमला का आरोप बंद समर्थकों पर लग रहा है