बिहार डेस्कः आरक्षण को लेकर देश में बहस छिड़ी हुई है। आरक्षण की वजह से देश सियासत में उबाल है। चुनाव का मौसम है इसलिए यह मुद्दा हर राजनीतिक गलियारे में सुनायी देने लगा है। आज जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि देश के अंदर विभिन्न राज्यों में जो कृषि उत्पादक समूह है उन्हें लागत के अनुरूप उसका मूल्य नहीं मिल रहा है इसलिए चाहे गुजरात में पटेल समुदाय हो या हरियाणा में जाट समुदाय हो या फिर राजस्थान हो सब जगह से आरक्षण की मांग उठती रही है। उन्होंने कहा कि देश का पहला राज्य है बिहार जहां शैक्षणिक उन्नयन के लिए सवर्ण छात्रों को अन्य कोटी के छात्रों की तरह छात्रवृति दी। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से आच्छादित किया। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि देश के अंदर विमर्श की जरूरत है कि इस तरह की स्थिति क्यों पैदा हुई है। किसी भी कीमत पर साम्प्रदायिक सौहार्द को नुकसान न पहुंचे इसलिए इस पर राष्ट्रीय विमर्श की जरूरत है।