बिहार ब्रेकिंग
कोरोना की स्थिति और अधिकारियों से सलाह मशविरा के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉक डाउन को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि लॉक डाउन का अच्छा प्रभाव दिखाई दे रहा है और अधिकारियों से बातचीत करने के उपरांत लॉक डाउन को 1 जून तक के लिए बढ़ाया जाता है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
सीएम नीतीश कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई 2021 से तीन सप्ताह के लिए लाॅकडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है।इसलिए बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
(2/2) लाॅकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लाॅकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 24, 2021
हमसे यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और टेलीग्राम पर यहां क्लिक कर जुड़ें
इस बार के लॉकडाउन में राज्य सरकार ने कुछ रियायतें भी दी है। जानकारी के अनुसार इस बार खाद-बीज और कृषि यंत्रों की दुकानें सातों दिन खोलने की छूट दी गई है। दरअसल बिहार में धान की खेती का मौसम शुरू होने वाला है। इस लिहाज से राज्य सरकार ने कृषि से जुड़ी दुकानों को खोलने का निर्णय लिया है।