बिहार डेस्क-रंजन कुमार-शेखपुरा
शेखपुरा में भी शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी मौके पर शेखपुरा सदर प्रखंड के AC पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर ट्रेजरी ऑफिसर शशिकांत आर्य ने किया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य हजारी कुमार ग्रुप के जितेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
वही इस मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य जी ने कहा कि बेहतर समाज का निर्माण गुरु के हाथों में होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे को जिस धागों में क्यों दिया जाए बच्चे वही आगे चलकर करेंगे। वही ट्रेजरी ऑफिसर शशिकांत आर्य ने कहा कि बच्चों से ही देश का भविष्य है। इस मौके पर बच्चों द्वारा नृत्य कला का भी मंचन किया गया। वही शिक्षक दिवस के अवसर पर जी किड्जी प्ले स्कूल में भी नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को पेन और बुके देकर सम्मानित किया गया।