पटना। जाति नहीं गरीबी के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था करने सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर 30 सितंबर को राजभवन मार्च की तैयारी को लेकर राष्ट्रवादी जन कांग्रेस (राजकां) की प्रदेश इकाई ने बैठक कर रणनीति बनाई। प्रदेश राजकां के कार्यकारी अध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में राजवंशी नगर स्थित पार्टी कार्यालय संतोष भवन में बैठक का आयोजन किया गया।प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार ने बताया कि पार्टी की प्रमुख मांगों में किसानों व मजदूरों के हित में स्वामीनाथन आयोग की अनुशंसा लागू करना, राज्य में समान शिक्षा नीति बनाना और रोजगार गारंटी कानून लागू करना भी शामिल है। मार्च के बाद राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। पार्टी अध्यक्ष ई. शम्भूनाथ सिन्हा के नेतृत्व में निकलने वाले मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश प्रधान महासचिव कमलेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, पिंटू कुमार, राजकुमार पाठक, सुधीर कुमार सिंह, संजय कुमार, संजीत केशरी, नवलेश कुमार श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, प्रभात कुमार व सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।