बिहार ब्रेकिंग
रमजान का महीना खत्म होने को है और मुस्लिम लोग ईद का चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच ईद को लेकर इमारत-ए-शरिया उड़ीसा बिहार और झारखंड के कार्यकारी नाज़िम मौलाना सिबली क़ासमी ने महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि आज 29वां रमज़ान है। आज शाम को इमारत-ए-शरिया उड़ीसा बिहार झारखंड खुद ईद का चांद देखने का प्रबंध किया है और लोगों से भी चांद देखने की अपील की है। अगर आज चांद देखा गया तो कल ईद मनाई जाएगी नहीं तो 14 मई जुमा को ईद मनाई जाएगी।
शरिया के कार्यकारी नाज़िम ने लोगों से अपील कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से मुसलमान ईद की नमाज़ घरों में ही अदा करें, साथ ही लॉकडाउन की गाइडलाइन्स का भी पालन करें। उन्होंने मुस्लिम संगठन ने भी अपील की है कि वैसे मुस्लिम भाई ईद की नमाज़ के बाद आपस में गिला शिकवा दूर करके गले मिलते थे एक दूसरों के यहां खुशिया मनाने जाते थे वो इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस चीज से परहेज करें। इमारते शरिया के कार्यकारी नाज़िम ने कहा की कोरोना की वजह से लोग बेहद परेशान है, कई लोगों की मौत हुई है, इस बार लोग दुआ करे की ये बीमारी जल्द से जल्द ख़त्म हो और लोग अमन चैन से रह सकें।