बिहार ब्रेकिंग
कोविड-19 के कहर के बीच मुजफ्फरपुर में बच्चों की जानलेवा बीमारी एईएस भी सिर उठाने लगा है। रविवार शाम से सोमवार की शाम तक एसकेएमसीएच के हॉस्पिटल में चार बीमार बच्चों को भर्ती कराया गया, जिसमें से तीन में एईएस की पुष्टि हो गई है जबकि एक बच्चे का जांच रिपोर्ट आना बाकी है। इन सभी बच्चों को एसकेएमसीएच के पेडिया आईसीयू में भर्ती कराया गया है जहां उनकी गहन चिकित्सा की जा रही है।
जो नए बच्चे एईएस की चपेट में आए हैं उनमें वैशाली की 3 साल की सोनाक्षी कुमारी, सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर की 4 साल की रिया और मोतिहारी जिले के पताही गांव के 3 साल के पीयूष राज शामिल हैं। पीयूष राज में हीट स्ट्रोक के लक्षण भी देखे गए हैं, इसके अलावा इन सभी बच्चों में सोडियम और ग्लूकोज की काफी कमी है। एसकेएमसीएच के पेडिया आईसीयू में फिलहाल एईएस से पीड़ित 6 बच्चों का इलाज चल रहा है।
इस वर्ष बीमार होने पर एईएस के संदेह में अब तक कुल 8 बच्चों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो बच्चों में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई। एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ बीएस झा ने बताया है कि स्वास्थ्य मुख्यालय को इससे संबंधित तमाम जानकारी रिपोर्ट बनाकर दे दी गई है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल शंकर साहनी ने कहा है कि धूप का एक्सपोजर और पोषण में कमी की वजह से बच्चे इस बीमारी के शिकार हो रहे हैं।