बिहार में कोरोना का कहर जारी है।मंगलवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 12 हजार 604 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. राजधानी पटना में एक बार फिर से सबसे ज्यादा 1837 न्यू पॉजिटिव केस मिले हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सूबे में 12 हजार 604 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. राजधानी पटना समेत बिहार के 6 जिलों में 500 से अधिक पॉजिटिव केस मिले हैं. पटना में सर्वाधिक 1837 नए मरीजों के अलावा गया जिले में 769, सारण में जिले 543, औरंगाबाद जिले में 622, बेगूसराय में जिले 611 और पश्चिमी चंपारण जिले में 639 नए मरीजों की पहचान की गई है.