
बिहार ब्रेकिंग

कोरोना से पूरा देश दहला हुआ है। हर तरफ हाहाकार मची हुई है। लोग जिंदगी बचाने के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। इस बीच बिहार से एक अच्छी खबर है। बिहार में पिछले चार दिनों की तुलना में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी पाई गई है। राज्य में 11 हजार 801 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जो कि पिछले 4 दिनों की तुलना में सबसे राहत भरा आंकड़ा है। हालाकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 हजार 660 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मरीज पटना जिले में मिले हैं जहां 24 घन्टे में 2720 लोगों में पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वहीं गया में 655, जहानाबाद 365, भागलपुर में 379, बेगूसराय में 549, वेस्ट चम्पारण में 460, सहरसा में 433, सारण में 568, वैशाली 224, खगड़िया में 231, गोपालगंज में 500, समस्तीपुर में 264 मरीज मिले हैं. राज्य में रिकवरी दर 77.88 प्रतिशत पर है।
इधर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य भर में 24 घन्टे में 68 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है जिसमें सबसे ज्यादा 16 मरीजों की मौत कोविड डेडिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच में हुई है जबकि पीएमसीएच में 7 और पटना एम्स में 5 मरीजों की कोरोना से जान गई है। कोरोना के मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने जिले में अस्पतालों की संख्या बढ़ा दी है और अब कोविड के 90 निजी अस्पताल चिन्हित किये गए हैं जहां अलग अलग क्षमता तय किया गया है।