
लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अब स्थिति नहीं संभल रही है इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके साथ हीं पार्टी ने बिहार के विधायकों और सांसदों से एक बड़ी मांग भी कर दी है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने कहा है कि जिस तरीके से पूरा विश्व आज इस महामारी से जूझ रहा हैनौर बिहार के मुख्यमंत्री केवल घोषणा कर रहे है की मास्क बाटेगा, कोरेंटाइन सेंटर बनेगा मगर धरातल पर कुछ नही हो रहाऔर कही ना कही बिहार इस विपदा के घड़ी में आर्थिक हालत से भी जूझ रहा है.

इसी को देखते हुए बिहार लोजपा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने बिहार के सभी=40 सांसदों तथा 243 विधायको से अपने 3माह का वेतन कोष में जमा करवाने का आग्रह किया है साथ ही मुख्यमंत्री जी इस बात को सुनिश्चित करे की बिहार के जनता का जान शत प्रतिशत बचाने संबंधित कार्य धरातल पर हो