
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। तेजस्वी यादव की तरह ट्वीटर के जरिए अपने राजनीतिक विरोधियों पर लगातार हमलावर रहने वाले तेजप्रताप यादव ने आज पीएम मोदी पर तंज कसा है।

तेजप्रताप ने आज अपने ट्वीट में लिखा-‘ गुमशुदा की तलाश, नामः सिस्टम, रंगः गेहुआं, कदः5‘6’’, चेहराः सफेद दाढ़ी से भरा, तकिया कलामः मित्रों, राष्ट्रपिताः मुंह में गांधी, मन में गोडसे, कमजोरीः कैमरा व फिल्मी अभिनेता, ताकतः सफाई से झूठ बोलना, शौकः लोगों को अपना भक्त बनाना, काम धन्नासेठों की गुलामी, आदतः कमजोर को दबाना।