

बढ़ते कोरोना मामले के बीच बिहार में डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों पर बहाली के लिए सरकार ने आदेश दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह निर्णय राज्य के प्रधान सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
सीधे इंटरव्यू के जरिए होगी भर्ती
इन पदों पर भर्तियां सीधे इंटरव्यू प्रक्रिया के तहत होगी। आवश्यकता के अनुसार हर जिलों में यह भर्तियां अस्थायी तौर पर की जाएगी। इस संबंध में सरकार की ओर से आदेश मिलते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।
222 पदों पर निकाली गई थी भर्तियां
राज्य में इससे पहले बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन के 222 पदों पर भर्तियां निकाली गई थी। अब सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पदों के रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
बैठक में यह भी रहें मौजूद
बैठक में प्रधान सचिव के अलावा राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अध्यक्ष अजय कुमार चौधरी और राज्य स्वास्थ्य समिति के कायार्पालक निदेशक मनोज कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।