
कोरोना मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बड़ा एलान किया है। कोरोना मरीजों का इलाज पटना के बड़े अस्तालों में से एक आईजीआईएमएस में अब मुफ्त होगा। मरीजों को दवाएं भी निःशुल्क मिलेंगी।शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना मरीजों का इलाज फ्री में किया जायेगा.

जिस तरीके से राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़ रही है. उस हिसाब से राज्य सरकार की ओर से उठाया आगया ये बड़ा कदम सराहनीय माना जा रहा है. गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार सरकार ने बुधवार को एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि राज्य में 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों मुफ्त टीकाकरण किया जायेगा. बिहार सरकार इसका खर्च उठाएगी.