
बिहार में कोरोना का कहर जारी है। हालात लगातार बदतर हो रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बिहार में अब रोज 12 हजार से ज्यादा मरीज मिलने लगे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में 12 हजार 672 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. पूरे राज्य में सर्वाधिक राजधानी पटना में 2 हजार 801 नए केस सामने आये हैं. इसे पहले बुधवार को सूबे में रिकार्ड 12 हजार 222 संक्रमित मामले सामने आये थे.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 12 हजार 672 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के 6 जिलो में 500 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.