बिहार डेस्कः चुनावी मौसम है इसलिए सभी सियासी खेमों में चुनाव की तैयारियां तेज हो गयी है। राजनीति माहौल गर्म है और विरोधियों पर हमले तेज हो गये हैं। कुल मिलाकर कहें तो दलों के बीच की राजनीतिक लड़ाई और आक्रामक हो गयी है। डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू और उनके शासनकाल पर सवाल उठाया है। सूमो ने लिखा है कि गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले राजद ने गरीबों-पिछड़ों -दलितों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा बजट के लिए केवल 4261 करोड़ रूपये रखे थे, जबकि एनडीए सरकार ने 12 साल में इसे बढ़ाकर 34000 करोड़ तक पहुंचाया।
छात्र-छात्राओं को साइकिल देने वाला पहला राज्य बना बिहार
सुशील मोदी ने आगे लिखा है कि बिहार 1 करोड़ 20 लाख छात्र-छात्राओं को साइकिल देने वाला पहला राज्य बना। उन्हें पोषाक के लिएभी राशी दी जा रही है। छात्राओं को सेनिटरी नैपकिन देने की शुरूआत की गयी और इसके लिए राशी दोगुनी कर 300 रूपये कर दी गयी।
लालू पर हमला
सूमों ने लालू पर निशाना साधते हुए लिखा है कि लालू प्रसाद कभी चरवाहा विद्यालय से आगे नहीं सोंच पाए, जबकि अब सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्मार्ट क्लास शुरू करने जा रही है। उन्होंने आगे लिखा कि ‘शिक्षा चैपट कर पीढ़ियों को आरक्षण-लाभ से वंचित रखने वाले आज मसीहा बन रहे हैं।