
बिहार में भीषण कोरोना संकट को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने नाइट कफ्र्यू का फैसला लिया है। लेकिन इसी फैसले पर जेडीयू की सहयोगी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया था। उसके बाद जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को राजनीति न करने की सलाह दी थी। आज जेडीयू सांसद ललन सिंह ने भी इशारों इशारों में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोला।जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने कहा-कुछ अखबारी नेता बैठे-बैठे ज्ञान दे रहे हैं.

उन्हें समझ लेना चाहिये कि नीतीश कुमार वह सब कर रहे हैं जो सरकार को करना चाहिये.दरअसल ललन सिंह ने आज बयान देने के लिए मीडिया वालों को बुलवाया था. पत्रकारों ने पूछा बिहार में लॉकडाउन नहीं लगा है. इस पर सवाल उठ रहे हैं. ललन सिंह बोले-लॉकडाउन की मांग करने वाले लोग अखबारी नेता हैं. सिर्फ बैठे-बैठे ज्ञान देते रहते हैं. वे नीतीश कुमार को ज्ञान नहीं दें.