
कोरोना संकट के बीच एनडीए में कलह एक बार फिर तेज हो गयी है। बीजेपी और जेडीयू एक दूसरे को हीं डोज देने में लगे हैं। पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम नीतीश कुमार के नाइट कफ्र्यू के फैसले पर असहमति जतायी फिर जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को राजनीति नहीं करने की सलाह दी।

अब बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चैधरी के एक बयान ने इस पूरे बवाल को और बढ़ा दिया है। बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी ने उपेन्द्र कुशवाहा के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा अभी नया मुसलमान बने हैं इसलिए ज्यादा प्याज खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर ऐसे बयान नहीं देने चाहिए उन्हें अपनी पार्टी के अंदर अपनी बात रखनी चाहिए।