
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कम्युनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया (माक्र्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी के कोविड-19 के कारण असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आशीष येचुरी जी के निधन से मैं स्तब्ध और दुखी हूं।

दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।