
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक मेवालाल चैधरी का कोरोना की वजह से पिछले दिनों निधन हो गया था। पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पूर्व मंत्री का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया। गुलबी घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा , मंत्री सम्राट चौधरी पटना डीएम और एसएसपी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

बता दें मेवालाल चौधरी के बेटे कैलिफोर्निया में रहते थे। पिता की मौत की खबर जैसे ही लगी वे आनन-फानन में पटना पहुंचे , आज सुबह पटना पहुंचने के बाद मेवालाल चौधरी के बड़े पुत्र रवि प्रकाश ने मुखाग्नि दी। हालांकि वे अपने पिता का अँतिम दर्शन नहीं कर सके। क्यों कि कोरोना प्रोटकॉल के तहत पिता का शव पूरी तरह से पैक था। अँतिम संस्कार के समय भी शव पूरी तरह से पैक रहा। इस वजह से वे मुंह नहीं देख सके। प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पैकेट खोलने की अनुमति नहीं दी।