
कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इसकी चपेट में अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी आ गए हैं। शुक्रवार को जावड़ेकर ने ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो भी पिछले 2-3 दिनों से मेरे संपर्क में थे मैं आग्रह करता हूं कि वह अपना कोविड-19 टेस्ट करा लें।’ बता दें कि कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है, प्रकाश जावड़ेकर से पहले भी कई अन्य नेता महामारी की चपेट में आ चुके हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कोरोना वायस संक्रमित हुए हैं, वह आपने आवास पर क्वारंटीन हैं। आइसोलेशन में रहते हुए प्रशासन की सभी जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने साप्ताहिक लॉकडाउ और पूर्ण नाइट कर्फ्यू लागू किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक शुक्रवार को देशभर से 2,17,353 नए मरीज सामने आए और इस दौरान 1185 लोगों की जान संक्रमण के कारण गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 1,18,302 मरीज ठीक हुए हैं।