बिहार डेस्कः केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा को लेकर अक्सर यह कयास लगता है कि वो एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल होंगे। इन कयासों की कई वजहें भी सामने आती रही है। एनडीए में रहते हुए भी वे बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। उन्हें तो महागठबंधन से निमंत्रण भी मिल चुका है। उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में बने रहेंगे या महागठबंधन खेमे में जाएंगे यह अब भी बड़ा सवाल है और बिहार के सियासी नजरिए से देखें तो यह बेहद अहम सवाल है। लेकिन सोशल मीडिया से एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आयी है। उपेन्द्र कुशवाहा महागठबंधन में जाएं या न जाएं लेकिन वे ट्विटर पर लालू यादव, मीसा भारती, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को फाॅलो जरूर करते हैं। उपेन्द्र कुशवाहा जिन लोगों को फाॅलो करते हैं उस लिस्ट में कांग्रेस के भी कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं और इस लिस्ट में हार्दिक पटेल भी हैं। हार्दिक पटेल गुजरात में पटेल समुदाय को आरक्षण की मांग को लेकर उपवास पर हैं। हांलाकि उपेन्द्र कुशवाहा बीजेपी के कुछ नेताओं को भी फाॅलो करते हैं लेकिन विपक्षी दलों के नेताओं की फेहरिस्त जरा ज्यादा लंबी है इसलिए यह दिलचस्प लगता है। वैसे इससे कोई राजनीतिक आकलन नहीं निकाला जा सकता फिर भी अगर ट्विट्स और पोस्ट्स के जरिए पाॅलिटिकल लड़ाई लड़ी जा सकती है तो फिर खबर तो यह भी बन सकती है कि नेताजी फाॅलो किसको करते हैं।