
देश पर कोरोना की दूसरी लहर भारी पड़ रही है। कोरोना की पहली लहर में जिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था माना जा रहा है कि दूसरी लहर में उससे ज्यादा मुश्किल होने वाली है। संक्रमण के संकट के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी एवं उनके दामों में वृद्धि एक बड़ी मुश्किल रही है। ऐसे में जब कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है तो केन्द्र सरकार ने राज्यों को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिये हैं।

केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामले से उत्पन्न हालात के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीद को लेकर विशेष निगरानी रखें। कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की एडिशनल सेक्रेटरी निधि खरे ने कहा है कि राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए की आवश्यक चीजों की कीमतों में वृद्धि न हो।